सरोवरनगरी में पर्यटकों को टक्कर मारना पड़ा,भारी हो गई धुनाई (देखें वीडियो)
नैनीताल एसकेटी डॉटकॉम
कई बार छोटी गलती के लिए भी लोगों को मारपीट का सामना करना पड़ता है ऐसा ही कुछ पर्यटन नगरी नेपाल में भी हुआ जब हरियाणा के पर्यटकों ने स्थानीय लोगों किस कार पर टक्कर मार दी इसके बाद उन्होंने बहस करनी शुरू कर दी जिसका खामियाजा उन्हें मारपीट के रूप में भुगतना पड़ा इंडिया होटल के समीप हुई इस वारदात के समय पुलिस वहां पर मौजूद नहीं थी क्योंकि पुलिस वीआईपी ड्यूटी की वजह से व्यस्त थी. लोगों ने उन्हें समझा बुझा दिया उसके बाद मामला सुलट गया.
जानकारी के अनुसार माल रोड में हरियाणा के पर्यटकों की कार ने स्थानीय कार को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद स्थानीय टैक्सी चालकों और स्थानीय कार चालक ने इंडिया होटल के समीप चौराहे पर पर्यटकों की लात घुसों से जमकर मारपीट कर दी।
जानकारी के मुताबिक रविवार को हरियाणा के पर्यटक की कार संख्या HR72 G4319 तल्लीताल लोअर माल रोड से इंडिया होटल चौराहे से अपर मालरोड की ओर मुड़ी तो आगे जा रही स्थानीय कार संख्या Uk04AB 8606 को पीछे से टक्कर मार दी.
टक्कर मारने के बाद स्थानीय कार चालक और हरियाणा के पर्यटक की बहस बाजी हुई तो अन्य टैक्सी चालकों की भीड़ लग गई ऐसे में अन्य चालकों ने बहस बाजी के दौरान पर्यटकों के साथ हाथापाई शुरू कर दी। दोनों तरफ से लात घुसें चलने लगे। मारपीट में हरियाणा के पर्यटकों की जमकर धुनाई हो गई।
धुनाई को देखते हुए कार से महिला उतरी तो उसके बाद कुछ लोगों ने समझा-बुझाकर दोनों पक्षों को भेज दिया। इंडिया होटल चौराहे के पास जब यह घटना हुई उस समय पुलिसकर्मी मुख्य सचिव की ड्यूटी में मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें