सीबीएसई की 12वीं एवम 10 वीं परीक्षाओं में टॉपर का इम्प्रियम मे हुआ सम्मान


, इंपीरियम सी. से. स्कूल दौलतपुर गौलापार में एक भव्य अलंकरण तथा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस गरिमामय कार्यक्रम में कक्षा 12 के विद्यार्थियों, नेहा डसीला(96.2%),उदित सनवाल(95%),नव्या गुप्ता(89.2%), करन सिंह(87.4%), तथा कक्षा 10 के विद्यार्थियों अद्विका नेगी(97.2%), दिव्यांश बेलवाल(95.2%),नैतिक मेहरा(91%)
को सम्मानित किया गया, जिन्होंने बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। साथ ही, उन शिक्षकों को भी सम्मानित किया, जिन्होंने उन्हें निरंतर प्रेरित एवं मार्गदर्शित किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गजराज बिष्ट जी ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में छात्रों को कठिन परिश्रम, समर्पण और अनुशासन की महत्ता समझाई। उन्होंने सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को उनकी उपलब्धियों पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय के प्रबंधक गोपाल सिंह गंगोला जी, करणवीर सिंह गंगोला, श्री रणवीर सिंह मेहरा और प्रधानाचार्या श्रीमती राधा ऐठानी जी ने मुख्य अतिथि और अन्य उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया।
विद्यालय के प्रबंधक और प्रधानाचार्या ने अपने संबोधन में इस आयोजन को विद्यालय के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण बताया और बच्चों की सफलता में शिक्षकों और अभिभावकों की भूमिका की सराहना की। यह कार्यक्रम न केवल विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणा स्रोत बना, बल्कि विद्यालय के सकारात्मक शैक्षणिक वातावरण को और बेहतरीन प्रदर्शन के लिए अग्रसर करता है ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें