आज Champions Trophy 2025 Final के बाद संन्यास लेंगे भारतीय टीम के ये तीन दिग्गज खिलाड़ी! होगा आखिरी टूर्नामेंट

Ad
ख़बर शेयर करें

champions-trophy-2025-final-ind-vs-nz ROHIT SHARMA

Champions Tophy 2025 Final Ind vs NZ भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल दुबई में खेला जाएगा।जीत से भारतीय टीम बस सिर्फ एक कदम दूर है। पूरी तैयारी के साथ दोनों टीमें मैदान में उतरेंगी। हालांकि इसी बीच खबर आ रही है कि ये कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का आखिरी मुकाबला हो सकता है। कहा जा रहा है कि इसके बाद रोहित संन्यास ले सकते हैं। इस लिस्ट में रोहित के साथ दो और खिलाड़ी भी शामिल हो सकते हैं।

क्या Rohit Sharma ले रहे संन्यास?

रिपोर्ट्स की मानें तो चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। बताया जा रहा है कि बीसीसीआई भी अब टीम इंडिया की कमान किसी नए खिलाड़ी को सौंपने की योजना बना रहा है। हालांकि इस पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन रोहित की उम्र को देखते हुए ये संभावना काफी मजबूत नजर आ रही है। वह इस समय 38 साल के हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने 35 साल की उम्र में वनडे से संन्यास लिया था।

क्या विराट कोहली और रवींद्र जडेजा भी ले सकते हैं संन्यास?

रोहित के अलावा विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के भविष्य को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। कोहली फिलहाल 36 साल के हैं और शानदार फॉर्म में भी नजर आ रहे हैं। लेकिन पिछले कुछ सालों में वो लगातार आलोचनाओं का सामना कर चुके हैं। जडेजा भी इसी उम्र के आसपास हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये दोनों खिलाड़ी वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला लेंगे या अभी कुछ और साल मैदान पर दिखेंगे।

कैसा रहा रोहित और कोहली का प्रदर्शन?

अगर इस टूर्नामेंट की बात करें तो विराट कोहली बेहतरीन फॉर्म में रहे हैं। उन्होंने अब तक चार मैचों में 217 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। वहीं रोहित शर्मा की शुरुआत तो अच्छी रही। लेकिन वो बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहे। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 41 रन और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 28 रन बनाए थे।

अब फाइनल मुकाबले में रोहित, विराट और जडेजा पर सभी की नजरें रहेंगी। क्या ये रोहित का आखिरी वनडे होगा? क्या कोहली और जडेजा भी कोई बड़ा फैसला लेंगे? यह सब कुछ फाइनल के बाद ही साफ हो पाएगा