उत्तराखंड में पेपर लीक मामले में CBI के छापे से हड़कंप

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें


हिमाचल में हुए कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले के तार उत्तराखंड से जुड़ते नजर आ रहें हैं। आरोपियों की तलाश में सीबीआई ने उत्तराखंड में अलग अलग स्थानों पर छापे मारे हैं।


बताया जा रहा है कि हिमाचल में कांस्टेबल भर्ती के आरोपियों को तलाशने के लिए सीबीआई ने देहरादून और हरिद्वार में छापे मारे हैं। सीबीआई की चंडीगढ़ टीम ने छापेमारी की है।


आपको बता दें कि हिमाचल में 1334 पदों पर कांस्टेबलों की भर्ती के लिए पिछले साल 27 मार्च को ऑनलाइन परीक्षा हुई थी। इस परीक्षा का रिजल्ट पांच अप्रैल को आया। इसके बाद भर्ती में धांधली का पता चला।बाद में हिमाचल के कांगड़ा में इस संंबंध में मुकदमा दर्ज किया गया।


इसी सिलसिले में शुरुआती पूछताछ में परीक्षा पेपर लीक मामले के तार उत्तराखंड से जुड़ते नजर आए। इसी इनपुट पर सीबीआई ने देहरादून और हरिद्वार में छापे मारे हैं। हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं मिली है।