बड़ी खबर-कम नहीं हो रहा तनाव, तीन और परिवारों ने छोड़ा शहर, बड़कोट से भी गए तीन व्यापारी
पुरोला में तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। शहर में जहां एक ओर धारा 144 लागू कर दी गई है। तो वहीं तीन और मुस्लिम परिवारों ने तनाव के बीच पुरोला छोड़ दिया है। जबकि बड़कोट में भी तीन व्यापारी शहर छोड़ कर चले गए हैं।
पुरोला में बढ़ते तनाव के बाद बुधवार को तीन और मुस्लिम समुदाय के परिवारों ने शहर छोड़ दिया है। जबकि बड़कोट से भी तीन व्यापारी दुकानें छोड़ चले गए हैं। महापंचायत की चेतावनी के बाद से ही कई व्यापारी अपने परिवारों के साथ शहर से बाहर चले गए हैं।
बड़कोट से भी तीन व्यापारी गए बाहर
पुरोला के साथ ही बड़कोट से भी तीन व्यापारी अपनी दुकानों पर ताले लटकाकर चले गए हैं। एक मोटर मैकेनिक और दो फेरी वालों ने बड़कोट छोड़ दिया है।
मोटर मैकेनिक को उसके मकान मालिक ने पूरी जमा राशि लौटा दी है। माना जा रहा है कि शहर में उपजे तनाव के कम होने और माहौल शांत होने के बाद ही ये लोग वापस लौटकर आएंगे।
शासन ने की शांति बनाए रखने की अपील
पुरोला में विवाद बढ़ने के बाद माहौल काफी खराब हो गया है। जिसके बाद शासन ने शहर में धारा 144 लागू कर दी है। इसके साथ ही सभी से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। एडीएम तीर्थपाल ने भी सभी संगठनों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें