बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर आए तीन श्रद्धालुओं की मौत, चारधाम यात्रा में अब तक 67 की गई जान
चारधाम यात्रा पर इस बार रिकॉर्ड श्रद्धालु आ रहे हैं। जिस कारण चारों धामों पर दबाव बढ़ रहा है। चारधाम यात्रा में उमड़े हुजूम के चलते लोगों को दिक्कतें भी हो रही हैं। बीते दिन बद्रीनाथ धाम पर आए तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई। इसी के साथ हेमकुंड सहित चारधाम यात्रा में मरने वालों का आंकड़ा 67 हो गया है।
सोमवार को बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर आए तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र निवासी रमेश सत्य नारायण (73), उमरिया (मध्य प्रदेश) निवासी रमाशंकर द्विवेदी (63) की बद्रीनाथ धाम में अचानक तबीयत बिगड़ गई। थोड़ी ही देर में दोनों ने दम तोड़ दिया।
जबकि एक यात्री बद्रीनाथ धाम के लिए जा रहा था लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है किसचिन (30) निवासी बिजनौर (उत्तर प्रदेश) को कर्णप्रयाग में सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां पहुंचने पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
चारधाम और हेमकुंड में अब तक 67 की मौत
सोमवार को तीन यात्रियों की मौत के बाद हेमकुंड सहित चारधाम यात्रा में मरने वालों का आंकड़ा 67 पहुंच गया है। अब तक सबसे ज्यादा मौतें केदारनाथ धाम में हुई हैं। केदारनाथ धाम में 27, बद्रीनाथ धाम में 20, गंगोत्री में तीन, यमनोत्री में 14 और हेमकुंड साहिब में तीन तीर्थयात्रियों की मौत हुई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें