एक ही जिले के अलग-अलग सड़क हादसों में हुई तीन मौते
राज्य में सड़क दुर्घटना को लेकर आए दिन खबरें सामने आती रहती है और सड़क दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है । उधम सिंह नगर जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत हो गई।पहला मामला उधमसिंह नगर के काशीपुर से है जहाँ संडे मार्केट के पास खनन से लदे डंपर की चपेट में आकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार कुंडेश्वरी निवासी मनोज उम्र लगभग (18 वर्ष) पुत्र राजू सोमवार की शाम किसी काम से मार्केट गया था। इस दौरान वह तेज गति से आ रहे डंपर की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक डंपर को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस ने लोगों की मदद से घायल मनोज को सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही कर दी है।दूसरी घटना किच्छा बाइपास रोड पर हुई। यहां पर गत दिवस की रात को ट्रांजिट कैंप, वार्ड नंबर 10 निवासी 28 वर्षीय अजय पाल बाइक से किच्छा की ओर जा रहा था। किच्छा बाइपास रोड पर तीनपानी के पास बाइक अनियंत्रित होकर सीधे डिवाइडर से टकरा गई। सिर में गंभीर चोट लगने पर उसकी मौके पर ही मौत हो गई।इसके अलावा तीसरी घटना भगवानपुर निवासी 35 वर्षीय पंकज सैनी सोमवार रात को रुद्रपुर बाइक द्वारा वापस घर की ओर जा रहे थे। इसी बीच गदरपुर मार्ग पर अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे पंकज साहनी गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से पंकज साहनी को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।बताया जा रहा है की मनोज चार भाइयों में तीसरे नंबर का था। उसके पिता राजू और दो बड़े भाई पवन व विपिन मजदूरी करते हैं। घटना से मृतक युवक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें