तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का हुआ समापन, क्वींस अकैडमी हल्द्वानी ने प्रथम स्थान किया प्राप्त
24.4.2023 को ज्वालापुर इंटर कॉलेज प्रांगण में द्रोणाचार्य अकैडमी द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता तृतीय दिवस पर समापन हुआ प्रतियोगिता में दोनों वर्गों की 32 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें अंडर-14 में प्रथम स्थान क्वींस अकैडमी हल्द्वानी ने प्राप्त किया.
समापन समारोह में मुख्य रूप से निराला धाम के महामंडलेश्वर नित्यानंद स्वामी, शुभम गिरी महाराज, ऋषभ वशिष्ठ, स्वामी ओमानंद, बलवीर सैनी संस्थापक कुंती नमन कॉलेज रुड़की, अमित सैनी आस्था फाउंडेशन रुड़की, हरिद्वार के प्रथम महापौर मनोज गर्ग, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित, युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश महामंत्री हरजीत सिंह, हरिद्वार जिले के पूर्व महामंत्री नितिन चौहान एवं सैकड़ों समाजसेवी उपस्थित रहे एकेडमी संचालक हेमंत सैनी ने कहा कि वह बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए दिन रात मेहनत करेंगे एवं ग्रामीण क्षेत्रों से गरीब परिवेश से जुड़े हुए सभी ऊर्जावान छात्रों को संपूर्ण विश्वास के साथ आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे, मुकेश जी द्वारा बच्चों को किस प्रकार से उनको फुटबॉल के खेल में सभी प्रकार की गतिविधियों को सिखाने एवं उनको योग के बारे में भी जानकारी दी, संदीप सैनी द्वारा अंडर 14 अंडर 17 की टीम को खेलने के लिए नियम और डिसिप्लिन जैसे बातें सिखाई गई एवं द्रोणाचार्य अकैडमी द्वारा पूरा गांव सुंदर आयोजन के लिए आए हुए सभी मुख्य अतिथियों का धन्यवाद प्रेषित करती है एवं भविष्य में जल्दी एक प्रतियोगिता और बड़े रूप में हरिद्वार जनपद में होने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे प्रतियोगिता में संग्राम सिंह, करण यादव, आदित्य, क्षेत्रीय, विनोद रयाल, प्रसून दास, शांतनु नेगी ने रेफरी की भूमिका का कार्य किया एवं समिति द्वारा उनको भी सम्मानित किया गया।
समस्त क्वींस परिवार, विद्यालय प्रबंधक श्री आर० पी० सिंह प्रबंधिका श्रीमती ० लिली सिंह, प्रशासनिक अधिकारी श्री विक्रम सिंह कार्की, उप प्रशानिक अधिकारी श्रीमती स्नेहा कार्की विद्यालय प्रधानाचार्य डा ० बी० बी० पांडे ने उनके इस कठिन मेहनत पर उनको बधाई दी और उनकी सराहना की.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें