उत्तराखंड में जमीन खरीदने का कर रहे हैं प्लान ? ठगों से रहे सावधान, ऐसे बनाते हैं शिकार
देहरादून से प्लाट बेचने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. बता दें आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर किसी अन्य की भूमि को बेच कर लाखों की धोखाधड़ी को अंजाम देता था. पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तत्काल मुक़दमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 10 जून को राकेश ने पुलिस की तहरीर में बताया कि गिरीश कोटियाल, दिनेश कुमार अग्रवाल (वरिष्ठ आर्किटेक्ट) और राजीव कुमार नाम के व्यक्ति ने उन्हें राजपुर रोड स्थित एक प्लॉट ( 677.25 वर्ग मीटर मौजा धौरण खास) में दिखाया. जिसकी कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये थी और बताया कि यह अरशद कय्यूम नाम के व्यक्ति की है, जो उनका जानने वाला है.
आरोपी ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
आरोपी ने पीड़ित को बताया कि वो अपने परिचित से बात करके उक्त प्लाट की रजिस्ट्री उनके नाम पर करवा देंगे. उसके बाद तीनों व्यक्तियों ने राकेश की अरशद क्य्यूम नाम के व्यक्ति से मुलाकात कराई. आरोपियों ने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर पीड़ित को धोखा देकर उससे एक इकरारनामा बनाया गया और अरशद कय्यूम के नाम पर 55 लाख रुपये खाते में और 25 लाख नकद ले लिए.
फरार आरोपी अरेस्ट
राकेश ने बताया कि जब वो प्लॉट में कब्जा लेने पहुंचा तो वहां पर अरशद कय्यूम नाम का व्यक्ति मौजूद मिला. जिसके द्वारा अपनी प्रॉपर्टी के पेपर दिखाते हुए उक्त प्रॉपर्टी को अपना बताया था. जिसके बाद राकेश को पता चला की उसके साथ धोखाधड़ी हुई है. पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद तीन लोगों को पूर्व में ही अरेस्ट कर चुकी है. जबकि एक फरार चल रहा था. फरार आरोपी को भी पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें