हल्द्वानी का यह गाँव बना ताल तैलेया प्रशासन बेखबर( देखे वीडियो)
हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम
हल्द्वानी कुमाऊं का वीआईपी शहर कहा जाता है और यहां पर मैदानी क्षेत्रों से लेकर पहाड़ी क्षेत्रों के लोग अपने लिए निवास बना रहे हैं लेकिन कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जो अभी भी 20 साल पुरानी विश करन को तैयार हैं सुरक्षा नाले से आने वाला पानी आज भी प्रेमपुर लॉज ज्ञानी के पूरे गांव में घुसा रहता है नए बसने वाले लोगों ने जब यहां पर प्लॉट लिए तो ऐसे समय में उन्होंने प्लॉट खरीदे जब बरसात नहीं होती है आज जब उन्होंने अपने मकान बनाए हैं तो उन्हें पता चल रहा है कि जलभराव से क्या स्थिति है गलियां और घर के आंगन तक भरे पड़े हैं खेत होने की वजह से हालांकि जल्दी से पानी सूख जाता है लेकिन जिस समय पानी आता है वह रौद कारूप दिखाता है ह ल्द्वानी की छडायल एवं प्रेमपुर लोषज्ञानी में जल भराव की दिक्कतों से परेशान है यहाँ पर रहने वाले लोगो को घर से बाहर निकलने में दिक्कत हो रही है।
राक्सिया नाले के बहाब से सड़क एवम गलियों में पानी भर गया है। जिससे स्कूल एवम जरूरी काम से जाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड रहा है।
स्थानी श्रीमती नेहा ने वीडियो भेज कर वस्तु स्थिति के बारे में बताया वही पानी भरने से गली दिख नहीं रही है तथा बाहर निकालने में दिक्कत आ रही है। उनका कहना है कि उन्होंने कई बार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन तक यह बात पहुंचाई है लेकिन रक्षा नाले का प्रेमपुर लॉज ज्ञानी स्कूल से नीचे कोई ट्रीटमेंट नहीं किया गया है जबकि सरकार लोगों को जलभराव की दिक्कत को दूर करने का दावा करती है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें