IPS Rachita Juyal का इस्तीफा मंजूर, VRS के पीछे ये वजह

Ad Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें
ips-rachita-juyal-resignation-accepted-uttarakhand-news

भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी रचिता जुयाल (IPS Rachita Juyal Resignation) का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। रचिता जुयाल ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति यानी वीआरएस(VRS) की अर्जी लगाई थी। इसके लिए उन्होंने मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन को आवेदेव भेजा था। उन्होंने सेवा के दौरान पुलिस विभाग में कई महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारी निभाई।

रचिता जुयाल का इस्तीफा मंजूर IPS Rachita Juyal Resignation

रचिता जुयाल उत्तराखंड कैडर 2015 बैच की अधिकारी हैं। वर्तमान में वो सतर्कता विभाग में पुलिस अधीक्षक पद पर मौजूद थी। उन्होंने अपनी सर्विस के दौरान कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं। उन्होंने राजभवन में राज्यपाल के एडीसी की भी जिम्मेदारी निभाई। जिसके बाद वो इंटेलीजेंस ब्यूरो में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थी।

ips-rachita-juyal-resignation-accepted

वीआरएस की लगाई थी अर्जी IPS officer Rachita Juyal resigns reason

बता दें कि वीआरएस के पीछे उनके कुछ निजी और पारिवारिक कारण रहे हैं। हालांकि सूत्रों से मिली खबर के अनुसार अपने निजी क्षेत्र में बेहतर संभावनाओं के चलते उन्होंने सरकारी सेवा छोड़ने का फैसला लिया।