उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों के ये हाल, दो बजे तक स्कूल नहीं पहुंचे टीचर, बच्चे करते रहे इंतजार

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड से सरकारी स्कूलों की अक्सर ऐसी तस्वीरें सामने आती हैं जो सभी को शिक्षा के स्तर को लेकर सोचने पर मजबूर कर देती हैं। ऐसी ही एक खबर पौड़ से सामने आई है। पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र ग्राम तिमलाखोली राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवीखाल कोठा ब्लॉक बीरोंखाल में दोपहर दो बजे तक भी शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचे। बच्चे दिनभर स्कूल के बाहर इंतजार करते रहे।


पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र ग्रामतिमलाखोली राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवीखाल कोठा ब्लॉक बीरोंखाल के वीडियो एक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। यो वीडियो 6 अगस्त का बताया जा रहा है। जहां टीचर दो बजे तक स्कूल नहीं पहुंचे हैं और बच्चे स्कूल के गेट के बाहर इंतजार कर रहे हैं।

अधिकारियों से शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
आपको बता दें ये मामला शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत पौड़ी जिले का गृह क्षेत्र का है। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की विधानसभा का दो मंत्रियों का गृह क्षेत्र का ये स्कूल है। ग्राम प्रधान हयात सिंह तिमला खोली बताया कि कई बार हमने इस संबंध में शिक्षकों के बारे में विभाग के अधिकारियों को बताया परंतु विभाग के अधिकारी कुंभकरण की नींद सो रहे हैं। जिसके कारण से मजबूरन उन्होंने ये वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला है।

अभिभावकों ने की शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग
ग्राम प्रधान हयात सिंह का कहना है कि वो उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत से निवेदन करते हैं कि या तो उनके बच्चों को कहीं दूसरी जगह पढ़ाया जाए या फिर इन टीचरों को यहां से हटाया जाए। यो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। लेकिन इस वीडियो के सामने आने के बाद से एक बार फिर उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों के शिक्षा स्तर की पोल खुल गई है। शिक्षा को लेकर किए जाने वाले तमाम दावे यहां पर फेल होते नजर आ रहे हैं