‘ये तो पानी की टंकी है…’, पाकिस्तान की पहली स्वदेशी सैटेलाइट EO-1 का सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

Ad
ख़बर शेयर करें
pakistan-launch-satellite-eo-1

शुक्रवार को पड़ोसी देश पाकिस्तान ने अपने पहले घरेलू रूप से विकसित इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल (EO-1) सैटेलाइट को लॉन्च (Pakistan Launch Satellite eo-1) किया है। इस सैटेलाइट को चीन के जिउक्वान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से भेजा गया। हालांकि, लॉन्च के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की स्वदेशी सैटेलाइट का खूब मजाक उड़ाया जा रहा है। लोग इस रॉकेट के आकार की तुलना पानी के टंकी से कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर पर मीम्स और मजेदार चुटकुलों की बाढ़ आ गई है।

पाकिस्तान की स्वदेशी सैटेलाइट EO-1 का लोगों ने उड़ाया मजाक

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पाकिस्तानी सैटेलाइट की तस्वीरें साझा कीं। इस पल को उन्होंने इसे देश के लिए गर्व का पल बताया।

लेकिन यूजर्स ने उनकी इस पोस्ट का जमकर मजाक उड़ाया। इंटरनेंट पर कई लोग पानी के टैंकर की तस्वीरें शेयर करते हुए पाकिस्तानी सैटेलाइट की तुलना उससे कर रहे हैं।

यूजर्स कर रहे पानी की टंकी से तुलना

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, “शहबाज भाई, मोटर बंद कर दो, अब पानी पूरा मोहल्ला भर गया है।” तो वहीं दूसरे यूजर ने पानी की टंकी की तस्वीर के साथ लिखा, “बिल्कुल वैसा ही दिखता है।”

इसके अलावा कुछ और यूजर्स ने तो इसे पानी की टंकी की चोरी कर ली गई वस्तु तक कह डाला।

शहबाज शरीफ ने शेयर की तस्वीर

पाकिस्तानी उपग्रह पर गर्व शहबाज शरीफ ने अपनी पोस्ट में इस उपग्रह को देश की प्रगति की दिशा में एक बड़ी छलांग बताया। उन्होंने कहा कि EO-1 सैटेलाइट से आपदा प्रबंधन, कृषि निगरानी और शहरी नियोजन में सुधार होगा। उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने भी इस लॉन्च को पाकिस्तान की अंतरिक्ष विज्ञान में बढ़ती क्षमताओं का प्रतीक बताया। इस उपग्रह को पाकिस्तान की अंतरिक्ष एजेंसी SUPARCO ने बनाया है, और इसे देश के तकनीकी विकास में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है