हलद्वानी के इस प्रसिद्ध डॉक्टर ने जीता मेडिकल काउंसिल के चुनाव

ख़बर शेयर करें

बने उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल के सदस्य

Ad

हल्द्वानी skt.com

उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल के सदस्यों के चुनाव में कुमाऊं मंडल से हल्द्वानी निवासी व मैट्रिक्स हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. प्रदीप पांडे ने जीत दर्ज कर मेडिकल काउंसिल के सदस्य के रूप में जगह बनाई है। मंगलवार को हुए ऑनलाइन मतदान में राज्यभर के एलोपैथिक चिकित्सकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

उत्तराखंड राज्य के लगभग 12,000 पंजीकृत एलोपैथिक चिकित्सकों में से करीब 9,000 चिकित्सक इस मतदान के लिए पात्र थे। सुबह 9 बजे से रात्रि 12 बजे तक चले इस चुनाव में सरकारी व निजी क्षेत्र के चिकित्सकों ने बड़ी संख्या में मतदान किया।

चुनाव में कुल 8 प्रत्याशी मैदान में थे।बुधवार को घोषित परिणामों के अनुसार, डॉ. प्रदीप पांडे ने कुमाऊं क्षेत्र से जीत दर्ज की, वहीं देहरादून से डॉ. मनोज वर्मा और डॉ. प्रवीण जिंदल निर्वाचित हुए। राज्य गठन के बाद यह उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल की चौथी कार्यकारिणी का गठन है, जिसका कार्यकाल पांच वर्षों का होता है।


डॉ. प्रदीप पांडे ने चुनाव जीतने के बाद कहा कि वे सभी चिकित्सकों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं और पारदर्शी व विकासोन्मुख कार्यप्रणाली अपनाएंगे।
उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल राज्य के एलोपैथिक चिकित्सकों के पंजीकरण और नियमन से संबंधित कार्य करती है