इस देश ने नियुक्त की दुनिया की पहली AI मंत्री!, संसद में भाषण देती आईं नजर

Ad Ad Ad Ad
ख़बर शेयर करें
albania-first-ai-minister-diala-parliament Speech

दुनियाभर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। नौकरियों से लेकर टेक्नोलॉजी तक हर जगह एआई नई संभावनाएं खोल रहा है। अब तो एआई मिनिस्टर तक बन गया है। जी, हां सही सुन रहे हैं आप।

अल्बानिया(Albania) देश ने एक अनोखा कदम उठाते हुए पहली बार संसद में एआई मिनिस्टर पेश किया। साथ ही इस एआई मिनिस्टर ने संसद में अपना पहला भाषण भी दे दिया। प्रधानमंत्री एडी रामा ने अपनी सरकार की प्रतिवध्दता के प्रमाण के रूप में इस एआई रोबोट को पेश किया।

इस देश ने नियुक्त की दुनिया की पहली AI मिनिस्टर

इस एआई मिनिस्टर का नाम डिएला (AI minister diala) है। अल्बानियाई भाषा में इस मतलब सूर्य होता है। इस एआई मिनिस्टर को पारंपरिक अल्बानियाई परिधान पहने एक महिला के तौर पर पेश किया गया है। अधिकारियों की माने तो इससे सार्वजनिक व्यय में भ्रष्टाचार से लड़ने में मदद मिलेगी। हालांकि इसपर विपक्षी सांसदों ने दावा किया ये सरकारी भ्रष्टाचार को छुपाने का तरीका है।

एआई मिनिस्टर ने संसद में दिया भाषण

बताते चलें कि डिएला को इसी साल की शुरुआत में माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर तैयार किया गया था। ये ई-अल्बानिया ऑनलाइन सेवा प्लेटफॉर्म पर पहले से ही कार्य कर रही है। दुनिया की इस पहली एआई मिनिस्टर ने संसद में भाषण भी दिया। उसने सांसदों को संबोधित करते हुए कहा, “संविधान जनता की सेवा में कार्यरत संस्थाओं की बात करता है। यह गुणसूत्रों, मांस या रक्त की बात नहीं करता।”

मै लोगों की जगह लेने नहीं आई- एआई मिनिस्टर

रोबोट ने आगे कहा, “मैं यहां लोगों की जगह लेने नहीं, बल्कि उनकी मदद करने आई हूं। ये सच है कि मेरे पास कोई नागरिकता नहीं है लेकिन मेरी कोई व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा या रुचि भी नहीं है।”