उत्तराखंड में UCC को लेकर आ गई ये बहुत बड़ी खबर, इस दिन से होगी शुरुआत
उत्तराखंड में UCC को लेकर बड़ी खबर आ रही है। उत्तराखंड में यूसीसी (UCC in Uttarakhand) को लागू करने की तैयारी अब अंतिम चरण में है। राज्य में 21 जनवरी से समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का वेबपोर्टल एक साथ शुरू किया जाएगा। माना जा रहा है कि सीएम धामी 26 जनवरी को यूसीसी लागू होने की घोषणा कर सकते हैं।
उत्तराखंड में यूसीसी के लिए 21 जनवरी अहम
उत्तराखंड में यूसीसी के लिए 21 जनवरी की तारीख अहम मानी जा रही है। राज्य की एजेंसियों ने इसे लेकर तैयारी कर ली है। अब तक की मॉक ड्रिल के बाद अब फाइनल मॉक ड्रिल की तैयारी है। 21 जनवरी को पूरे राज्य में इसका वेबपोर्टल ओपन किया जाएगा और सभी जगहों से इंट्री होगी। इस फाइनल मॉक ड्रिल में तमाम अधिकारी, रजिस्टार, सब रजिस्टार और अन्य अधिकारी भी लॉगइन करेंगे। मॉक ड्रिल के दौरान शादी, तलाक, लिव इन रिलेशंस, वसीयत आदि के बारे में रजिस्ट्रेशन होगा। इस फाइनल मॉक ड्रिल का मकसद ये तय करना है कि ऑफिशियली लॉंच होने के बाद कोई समस्या न आए।
सरकार ने की है खास तैयारी
आपको बता दें कि उत्तराखंड में यूसीसी को लागू करने के लिए सरकार ने खासी तैयारी की है। इसके लिए विशेष प्रशिक्षण टीम बनाने के साथ ही एक और विशेष समिति का गठन किया है। ये समिति यूसीसी को लागू करने की तैयारियों पर नजर बनाए हुए है। इसके साथ ही विशेष प्रशिक्षण टीम भी पूरे राज्य में ब्लाक स्तर तक के कर्मचारियों को प्रशिक्षण दे रही है।
सीएम के लिए बेहद खास है UCC
उत्तराखंड में यूसीसी का लागू होना मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मुख्यमंत्री ने 2022 के विधानसभा चुनावों में इसका ऐलान किया था। सत्ता में आने के बाद सीएम धामी ने इसे लेकर कवायद शुरू कर दी थी। लंबी कसरत के बाद अब राज्य में सीएम धामी के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स में से एक को लागू करने की तैयारी है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें