उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, चारधाम यात्रियों को दी ये सलाह

ख़बर शेयर करें
uttarakhand weather news

उत्तराखंड में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है. मौसम वैज्ञानिकों ने दो जिलों के लिए बारिश के साथ-साथ बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. साथ ही आमजनमानस से सावधानी बरतने की अपील की है.

Ad

उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 7 मई को प्रदेश के अधिकतर हिस्साें में बारिश की संभावना है. जबकि पर्वतीय इलाकों में तेज बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं. जिसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विशेषकर उत्तरकाशी ओर रुद्रप्रयाग जिले में तेज दौर की बारिश के साथ ही बर्फबारी भी हो सकती है.

चारधाम यात्रियों को दी ये सलाह

बारिश के चलते प्रदेश के तापमान में गिरावट आ सकती है. ऐसे में चारधाम यात्रियों को मौसम का अपडेट देख कर यात्रा का प्लान बनाने को कहा है. साथ ही यात्रियों को गर्म कपड़े और जरूरत की सामग्री अपने साथ रखने की सलाह दी है. साथ ही आमजनमनास से गाड़-गदेरों के आसपास खड़े न होने की हिदायत दी है. बता दे मौसम विभाग के अनुसार 12 मई तक प्रदेश में मौसम बगड़ा रहेगा.