हल्द्वानी: इंस्पेक्टर के चार्ज लेते ही चोरों ने दी चुनौती, सात लाख के जेवर चोरी





हल्द्वानी – शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। बुधवार देर रात सुभाषनगर स्थित एक ट्रांसपोर्टर के घर में चोरों ने सेंध लगाकर करीब सात लाख रुपये के सोने के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। खास बात यह रही कि घर के भीतर सो रहे परिजनों को जरा भी भनक नहीं लगी। घटना ट्रांसपोर्ट व्यवसायी कुलदीप सिंह सेठी के इंद्रजीत गार्डन स्थित तीन मंजिला मकान की है। चोर दूसरी मंजिल पर चुपचाप घुसे और अलमारी में रखे आठ तोला सोने के जेवरात लेकर फरार हो गए। चौंकाने वाली बात यह रही कि जिस कमरे में चोरी हुई, उसके ठीक बगल वाले कमरे में परिवार के सदस्य सो रहे थे, लेकिन किसी को कोई आहट तक नहीं हुई।
कुलदीप सेठी के अनुसार, चोरी की गई ज्वेलरी अलमारी के लॉकर में रखी थी। चोरों ने अलमारी को खंगालते हुए वहीं भीतर ही चाबी ढूंढ ली, जिससे लॉकर खोलना उनके लिए आसान हो गया। सुबह जब अलार्म बजा तो बेटी की नींद खुली और चोरी का पता चला। सूचना पर भोटियापड़ाव पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। लेकिन अभी तक कोई संदिग्ध नजर नहीं आया है। सीओ सिटी नितिन लोहनी का कहना है कि मामले की जांच जारी है और जांच के बाद ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
नए कोतवाल को सीधी चुनौती! –
गौरतलब है कि एसएसपी पीएन मीणा द्वारा बुधवार को ही कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए इंस्पेक्टर और दरोगाओं के तबादले किए गए थे। अमर चंद्र शर्मा को हल्द्वानी कोतवाल बनाया गया है। उनकी तैनाती के कुछ ही घंटों बाद यह वारदात सामने आई है, जिसे चोरों की सीधी चुनौती के रूप में देखा जा रहा है।
जनता में डर, पुलिस पर सवाल –
इस घटना ने एक बार फिर शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। रात में बेखौफ होकर चोरी की इस वारदात ने आमजन को असुरक्षित महसूस कराया है। अब देखना होगा कि नए कोतवाल इस चुनौती का कैसे सामना करते हैं और चोरों को कब तक पकड़ पाते हैं। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें