शिक्षा विभाग से बड़ी खबर, मीडिया में बयान देने को लेकर जारी हुआ ये आदेश
शिक्षा विभाग से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां कार्मिकों के मीडिया में बयान देने को लेकर आदेश जारी किया गया है। आदेश जारी होने के बाद कार्मिकों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। कार्मिकों ने आदेश को एक हफ्ते के अंदर वापस लेने की मांग की है।
शिक्षा विभाग के आए दिन अजू-गजब कारनामे सामने आते रहते हैं। इसी बीच शिक्षा विभाग एक आदेश सामने आया है। जो कि चर्चाओं का विषय बन गया है। शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है कि अगर कार्मिकों द्वारा मीडिया पर बयान दिया गया तो इस पर कार्रवाई की जाएगी।
शनिवार को जारी किया गया था आदेश
शिक्षा विभाग की ओर से शनिवार को निदेशक स्तर के अधिकारी के अलावा और किसी अधिकारी या कर्मचारी संघ की ओर से विभाग के संबंध में बयानबाजी पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए गए थे। जिसके बाद कार्मिकों में आक्रोश देखने को मिल रहा है।
आंदोलन की दी चेतावनी
इस आदेश के जारी होने के बाद से कार्मिकों में नाराजगी देखने को मिल रही है। कार्मिकों ने इस आदेश को एक हफ्ते के भीतर वापस लेने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो आदेश की प्रति जलाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें