यहां संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से हड़कंप, स्टोन क्रशर के अंदर लटका मिला
बालाजी स्टोन क्रशर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से हड़कंप
लक्सर के बालाजी स्टोन क्रशर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर युवक का शव लटका मिलने से हड़कंप मच गया। युवक की पहचान पंडित पुरी गांव के 22 वर्षीय युवक जोनी के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन और ग्रामीण इकट्ठा होकर आज सुबह कोतवाली पहुंचे। उन्होंने युवक की हत्या की आशंका जताई है।
पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस पर बिना सूचना दिए ही मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के आरोप लगाए हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए खानपुर विधायक उमेश कुमार भी कोतवाली पहुंच गए। पुलिस से पूरे घटना क्रम की जानकारी जुटाई। इसके साथ ही पुलिस से निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने कहा की मामले की जांच की जा रही है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें