मेरठ में हेलिकॉप्टर चोरी होने से मचा हड़कंप, तीन महीने बाद पुलिस ने बताई क्या है सच्चाई

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें




उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक हेलीकॉप्टर चोरी होने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस खबर से हड़कंप च गया। बताया जा रहा है कि कुछ लोग जबरन हवाई पट्टी में घुस आए। जिसके बाद वो हेलीकॉप्टर को खोलकर ट्रक में लादकर निकल गए। ऐसे में इस खबर की सच्चाई सामने आ गई है। मेरठ पुलिस ने इसे झूठा बताते हुए वायरल खबर की सच्चाई बताई है।


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तीन महीने पहले ये खबर आई थी कि कुछ लोग हेलीकॉप्टर चोरी करके ले गए। मेरठ में डॉ भीमराव अंबेडकर हवाई पट्टी परतापुर से करीब 10-15 लोगों ने हेलीकॉप्टर के पुर्जे खोलकर सारे पार्ट्स ट्रक में लाटकर ले गए। इस खबर के बाद हड़कंप मच गया।

बता दें कि ये खबर 10 मई 2024 की बताई जा रही है। आरोप ये भी था कि उन्हें रोकने पर बदमाशों ने स्टाफ से साथ-सात पायलट से भी हाथापाई की। पीड़ित पायलट ने जिसके बाद पुलिस में इसकी शिकायत लिखवाई। पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई।

एक मालिक, दूसरा कैप्टन। हेलीकॉप्टर ठीक कराने मेरठ की हवाई पट्टी पहुंचे। यहां दोनों में विवाद हुआ। एक पक्ष हेलीकॉप्टर के पुर्जे-पुर्जे निकालकर ट्रक में भरकर ले गया। दूसरे ने हेलीकॉप्टर चोरी की शिकायत पुलिस में कर दी। पुलिस जांच में घटना चोरी की नहीं मिली। आपसी विवाद निकला।
हालांकि हेलीकॉप्टर चोरी होने की बात फेक है। खुद मेरठ पुलिस ने इस खबर को झूठा बताया है। पुलिस की माने तो कोई हेलीकॉप्टर चोरी नहीं किया गया। ये घटना तीन महीने पुरानी है। दो ग्रुपों के बीच विवाद और गलतफहमी के चलते ये झूठी खबर फैल गई।


सोशल मीडिया पर ये खबर फैली लेकिन ये जांच में झूठी साबित हुई। इसके साथ ही पुलिस ने लोगों से भी झूठी खबरों को ना फैलानें की बात कही है। झूठी खबरें फॉरवर्ड करने पर आप कानूनी पचड़े में फंस सकते हो। तीन महीने से इस मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही इसको लेकर खुलासा किया जाएगा