फॉर्म भरते वक्त हुई चूक…’, खेल रत्न मामले पर Manu Bhaker ने तोड़ी चुप्पी
इस साल हुए पेरिस ओलंपिक मे इतिहास रचने वाली भारत की स्टार शूटर मनु भाकर(Manu Bhaker) सुर्खियों में बनी हुई है। ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतकर मनु ने अपना नाम इतिहास में दर्ज कर लिया। इसी उपलब्धि के चलते उन्हें खेल रत्न (Khel Ratna) अवॉर्ड दिए जाने की बात की जा रही थी। हालांकि खेलरत्न अवॉर्ड के लिए उन्हें ना चुने जाने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। इसी बीच अब शूटर मनु भाकर ने खेलरत्न मामले में चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया कि शायद उनकी ओर से ही कोई गलती हो गई है।
खेलरत्न मामले पर मनु भाकर ने तोड़ी चुप्पी (Manu Bhaker on Khel Ratna)
मनु भाकर ने खेल रत्न मामले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने लिखा, “सबसे प्रतिष्ठित खेल रत्न पुरस्कार के लिए मेरे नामांकन को लेकर चल रहे मुद्दे के संबंध में- मैं बताना चाहूंगा कि एक एथलीट के रूप में मेरी भूमिका अपने देश के लिए खेलना और प्रदर्शन करना है।पुरस्कार और मान्यता मुझे प्रेरित तो रखते हैं लेकिन ये मेरा लक्ष्य नहीं हैं।”
आगे उन्होंने लिखा, “मेरा मानना है कि नामांकन दाखिल करते समय शायद मेरी ओर से कोई चूक हुई है जिसे ठीक किया जा रहा है। पुरस्कार के बावजूद मैं अपने देश के लिए और अधिक पदक जीतने के लिए प्रेरित रहूंगा। सभी से अनुरोध है कि कृपया इस मामले पर अटकलें न लगाएं।”
मनु के पिता राम किशन ने कहा ये
बता दें कि इससे पहले मनु भाकर के पिता ने शूटर के हवाले ये बात कही थी कि उन्होंने खेलरत्न के लिए अपना नाम दर्ज किया था। लेकिन उसके बाद भी मनु का नाम शॉर्टलिस्ट में नहीं आया। तो वहीं मंत्रालय का कहना है कि मनु ने पुरस्कार के लिए अपना नाम नहीं दिया है। लेकिन इस बात का खंडन मनु और उनके पिता दोनों ने किया है।
मंत्रालय की ओर से जारी बयान
मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अभी फिलहाल अंतिम लिस्ट तय नहीं हुई है। एक-दो दिन में खेलमंत्री मनसुख मांडविया इस पर फैसला लेंगे। साथ ही लिस्ट में मनु का नाम होने की पूरी संभावना भी जताई।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें