युवकों न कर दी रोडवेज बस के ड्राइवर और कंडक्टर की बीच सड़क में धुनाई, इस वजह से हो गया था विवाद
उत्तराखण्ड रोडवेज की बस के चालक और परिचालक के साथ मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें रॉंग साइड से रोडवेज बस के आगे गाडी लाने को लेकर विवाद बस चालक और युवकों के बीच विवाद हो गया था.
रोडवेज बस के ड्राइवर और कंडक्टर के साथ मारपीट
मामले को लेकर पीड़ित ने पुलिस को तहरीर में बताया कि 19 अगस्त को निवासी कालसी देहरादून डिपो की बस का संचालन हरिद्वार से सहिया के लिए कर रहा था. शाम के समय लांघा रोड स्थित ब्रेकर के पास जाम के कारण चालक द्वारा बस कच्चे में एक साइड उतार कर खडी की हुई थी. इस दौरान दूसरी साइड में वाहन कई लाइनों में चल रहे थे.
बस हटाने के लिए मना करने पर कर दी पिटाई
पीड़ित ने बताया तभी अचानक सामने से एक कार रॉंग साइड से आई. चालक ने अपनी कार को बस के ठीक सामने लगा दिया और बस ड्राइवर को बस को पीछे हटाने के लिए कहने लगा. चालक ने बताया जाम के चलते उसने बस को पीछे हटाने से मना कर दिया. जिसको लेकर कार सवार व्यक्तियों ने लाठी डंडे से चालक और परिचालक के साथ मारपीट कर घायल कर दिया.
पुलिस ने किया तीनों आरोपियों को अरेस्ट
पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. आरोपियों की पहचान तौहिद उर्फ मोबिन (24) पुत्र महबूब निवासी देहरादून, आसिक (19) पुत्र आबिद निवासी देहरादून और आमिर (24) पुत्र मौ हसन निवासी देहरादून के रूप में हुई है.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें