15 सिंतबर को खत्म हो जाएगी दुनिया! NASA ने अलर्ट किया जारी

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



काफी लंबे समय से एस्टेरॉयड धरती के लिए खतरा बताया जा रहा है। अगर एस्टेरॉयड (Asteroid) धरती से टकरा जाता है तो तबाही मचना तय है। पूर्व में जब एस्टेरॉयड पृथ्वी से टकाराया था, तो कहा जाता है कि दुनिया से डायनासोर ही खत्म हो गए थे। जिसके बाद कई बार ऐसी स्चुिएशन बनी जहां धरती से एस्टेरॉयड टकराता। लेकिन ऐसा कभी हुआ नहीं। अब नासा ने एक बार फिर एस्टेरॉयड के लिए अलर्ट जारी किया है।


अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एक बार फिर एस्टेरॉयड को लेकर लोगों को सचेत किया है। नासा की माने तो विशाल एस्टेरॉयड जो करीब 720 फुट (720 Foot Huge Asteroid) का है वो पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है। इसका साइज चार ग्लोबमास्टर प्लेन से भी बड़ा है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 15 सितंबर 2024 को ये एस्टेरॉयड धरती के काफी करीब से गुजरेगा।

एस्टेरॉयड की रफ्तार
इस दौरान इसकी रफ्तार करीब 25,000 मील प्रति घंटा है। जो कि काफी डराने वाली है। NASA की माने तो एस्टेरॉयड की दूरी धरती से 6,20,000 मील है। ये चांद और धरती के बीच की दूरी का 2.6 गुना है। दूरी ज्यादा है। लेकिन इसको लेकर वैज्ञानिक काफी चिंता में हैं।

भले ही अन्य अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों और नासा ने इस एस्टेरॉयड की धरती से टकराने की संभावना ज्यादा नहीं बताई है। लेकिन इसके पाथ पर नजर रखी जा रही है। नियर-अर्थ ऑब्जेक्ट ऑब्जर्वेशन प्रोग्राम में इसका पता लगा। बता दें कि ये प्रोग्राम धरती के आस-पास या करीब से गुजरने वाली वस्तुओं पर नजर रखता है।

एस्टेरॉयड का साइज चिंता का विषय
भले ही एस्टेरॉयड की टकराने की संभावना ना हो लेकिन इसके साइज के चलते वैज्ञानिक चिंता में है। इसका साइज करीब दो फुटबॉल ग्राउड के बराबर है। एस्टेरॉयड के पाथ में आने वाली छोटी-मोटी अड़चने भी चिंता का विषय हो सकती है। ऐसे में एस्टेरॉयड की गतिविधि को ट्रैक किया जा रहा है। नासा अपनी ऑफिशियल वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसे जुड़ी जानकारी साझा कर रहा है।