जंगल जल रहे हैं धामी खानापूर्ति नाम की बंसी बजा रहे हैं :बल्यूटिया
सरकार के पास ना तो नीति है और ना ही उपकरण कैसे बचेंगे जंगल :बल्यूटिया
जंगल की आग बुझाने के नाम पर नोडल अधिकारी बनाना महज खानापूर्ति: बल्यूटिया
प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने धाकड़ धामी पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि उत्तराखंड में चारों ओर जंगल आज की चपेट में है मुख्यमंत्री देहरादून से निर्देशों की बंसी बजाकर अपने कर्तव्यों से इति श्री कर रहे हैं जबकि वन विभाग के पास ना तो समुचित उपकरण है नहीं उनके पास कोई नीति है जंगल जलते हुए देखना ही सिर्फ सरकार और वन विभाग का काम रह गया है अगर सरकार के पास इच्छा शक्ति होती तो हर वर्ष इतनी बड़ी संख्या में जंगल आग की भेंट नहीं चढ़ते।
बल्यूटिया ने कहा उत्तराखण्ड में 67 प्रतिशत जंगल हैं जो वैश्विक पर्यावरण के संतुलन के साथ- साथ उत्तराखण्ड के पर्यटन में भी अहम भूमिका निभाते हैं जिससे यहाँ के लोगो को रोजगार का भी लाभ होता है। ऐसे संवेदनशील विषय पर सरकार का कोई दृष्टिकोण नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है।
बल्यूटिया ने कहा उत्तराखण्ड के जंगलों की शुद्ध हवा व पर्यावरण को दृष्टिगत रखते हुए पर्यटन के माध्यम से उत्तराखण्ड की आय व रोजगार से जोड़ उत्तराखण्ड को देश दुनिया में एक नई पहचान मिल सकती है मगर सरकार तो खनन और आबकारी से ही फुर्सत नहीं मिलना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें