भगत ने चीनपुर-जयदेवपुर रोड का करवाया चौड़ीकरण
हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम
बंशीधर भगत ने 3.29 करोड़ रुपए स्वीकृत कराकर विधानसभा के अंतर्गत चीनपुर से हनुमान मंदिर होते हुए आरटीओ रोड में नहर कवरिंग एवं सड़क चौड़ीकरण का कार्य बजट स्वीकृत कराकर कार्य शुरू हो गया है।
कई कारण काफी समय से यह अधूरा रह गया था, जिस हेतु समस्त क्षेत्रवासियों ने अनेकों बार स्थानीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत को उक्त मामले से अवगत करवाया था। भगत ने क्षेत्रवासियों की माँग पर उनसे वादा करते हुए कहा था कि वह अपने इसी शासनकाल में इस रोड के चौड़ीकरण का कार्य करवाएंगे।
समस्त क्षेत्रवासियों के लिए बड़े ही हर्ष का विषय है कि गुरुवार को हल्द्वानी महापौर जोगेंद्र रौतेला ने स्थानीय पार्षदों की उपस्थिति में उक्त सड़क चौड़ीकरण के कार्य का शिलान्यास किया।
साथ ही विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने जानकारी देते हुते बताया कि यह कार्य बजट आभाव के कारण लंबे समय से लटका था, भगत ने इसे कार्य को पूर्ण करने के काफी प्रयास किये परन्तु कोविड काल के दौरान वित्तीय स्वीकृति न मिल पाने के कारण अत्यधिक विलंभ हो गया। जिसके पश्च्यात मंत्री जी ने उक्त सड़क के चौड़ीकरण हेतु अपने विभाग से अवस्थापना निधि के माध्यम से धनराशि आवंटित कर जनता से किये अपने वादे को पूर्ण करके दिखाया है। उन्होंने बताया कि विद्युत, पेयजल एवं लोक निर्माण विभाग द्वारा कुल 3.29 करोड़ के प्रस्ताव तैयार कर शासन को प्रेषित किया गए थे, जिसमें प्रथम किश्त के रूप में 92 लाख रु की धनराशि आवंटित कर दी गई है। शुक्रवार से विद्युत एवं पेयजल लाइनों की शिफ्टिंग का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा और मार्च तक उक्त मार्ग का लोकार्पण किया जाएगा।
विकास ने बताया कि शून्य स्तर की राजनीति करने वाले नेता इस मामले में पहले भी जनता को भटकाने का कार्य कर चुके हैं और आगे भी करने का प्रयास करेंगे परन्तु मंत्री जी ने उन सभी के आरोपों को दरकिनार करते हुए पूरे विधानसभा क्षेत्रे में अनेकों विकास कार्यों को पूर्ण कर जनता की मांगों को पूरा किया है।
शिलान्यास कार्यक्रम में पार्षदगण धीरज पांडेय, सुरेंद्र मोहन सिंह, ममता जोशी, पंकज चुफाल, राधिका जोशी, बी.डी जोशी, मंडल अध्यक्ष नवीन भट्ट,प्रताप बोरा, मनोज जोशी, कमल पांडेय, सुरेश गौड़, प्रकाश पटवाल, प्रमोद तोलिया, रेवाधार बृजवासी, चंद्रप्रकाश आर्य, खड़क बहादुर, रमेश पांडेय, गंगा सिंह, कैलाश पाठक, ललित जोशी, रमेश पांडेय, लोक निर्माण विभाग के अपर सहायक अभियंता जे.एस मर्तोलिया समेत समस्त क्षेत्रवासी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें