#Haldwani #congress की चेतावनी नाम उजागर नही हुआ तो होगा उग्र आंदोलन

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें


करण माहरा, यशपाल ,सुमितऔर दीपक समेत बड़े नेताओ ने दिया अल्टीमेटम

कैसीनो कांड : कांग्रेस नेताओं का धरना प्रदर्शन, कहा सफेदपोश नेताओं को बचाने का हो रहा प्रयास
नैनीताल के ज्योलिकोट में होटल रिवर व्यू में कैसीनो और बार का खुलासा होने के बाद कांग्रेस ने इस मामले के पीछे असल गुनहगारों पर कार्यवाही करने की मांग की है।

कैसीनो कांड को लेकर कांग्रेस नेताओं का प्रदर्शन
सोमवार को कांग्रेस के नेताओं ने हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में धरना प्रदर्शन किया। बता दें डोलमार के पास होटल रिवर व्यू में कैसीनो के मामले में सफेदपोश लोगों पर कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस ने धरना दिया।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सवाल उठाते हुए कहा कि सबको पता है की वह होटल भाजपा के नेता संचालित करते थे। आखिर पुलिस होटल के मालिक पर कार्यवाही क्यों नहीं कर रही है।

दोषियों को बचाने का काम कर रही सरकार : माहरा
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण महारा ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है। अंकिता भंडारी हत्याकांड हो या फिर नैनीताल जिले में अवैध कैसीनो दोनों मामलों में सफेदपोश नेताओं पर आखिर कार्यवाही क्यों नहीं हो रही है।

माहरा ने अवैध कसीनो पर कार्रवाई करने के लिए एसएसपी का आभार भी जताया। माहरा ने कहा राज्य सरकार दबाव बनाकर दोषियों को बचाने का काम कर रही है।

उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
विधायक सुमित हृदयेश ने मामले की उच्च स्तरीय जांच कर सभी दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पुलिस ने जल्द ही होटल संचालक सफेद पोशों का नाम उजागर नहीं किया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल प्रदेश प्रवक्ता दीपक बलुटिया, ललित जोशी शोभा बिष्ट महामंत्री महेश शर्मा हरीश पनेरु राजेंद्र जीना शशि वर्मा रत्ना श्रीवास्तव पूर्व अध्यक्ष लाल कुआं रामबाबू मिश्रा हेमंती नंदन दुर्गपाल वरुण प्रताप भाकुनी, महेश कांडपाल अध्यक्ष लालचंद राजकुमार शर्मा अजय भाटिया राम सागर यादव मीमांसा आर्य बालम बिष्ट तारा सिंह नेगी विजय सेजवाली खष्टी बिष्ट समेत सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे