पुलिस के हत्थे चढ़ा कुमाऊं का शातिर नशा तस्कर, पहाड़ों में करता था स्मैक सप्लाई

ख़बर शेयर करें

पुलिस के हत्थे चढ़ा कुमाऊं का शातिर नशा तस्कर, पहाड़ों में करता था स्मैक सप्लाई

चंपावत पुलिस ने कुमाऊं के शातिर नशा तस्कर को गिरफ्तार क्या है. आरोपी पहाड़ों में स्मैक की सप्लाई करता था. पूर्व में तस्करों से हुई पूछताछ में आरोपी का नाम सामने आया था.

Ad

पुलिस के हत्थे चढ़ा कुमाऊं का शातिर नशा तस्कर

एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देशों पर पुलिस जिले में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाए हुए थी. अभियान के तहत चंपावत पुलिस और एसओजी की टीम ने वांछित चल रहे कुमाऊं के बड़े नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान मांग सिंह उर्फ मंगू पुत्र गुरुवचन सिंह निवासी नानकमत्ता के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी को उत्तर प्रदेश के रामपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है.

पर्वतीय जिलों में सप्लाई करता था स्मैक

पुलिस के अनुसार आरोपी मांग सिंह पर्वतीय जिलों में स्मैक की सप्लाई करता था. आरोपी के खिलाफ चंपावत के साथ-साथ अन्य जिलों में भी कई मुक़दमे दर्ज हैं. एसपी चंपावत ने बताया कि 3 फरवरी को चंपावत पुलिस ने रीठा साहिब क्षेत्र में चेकिंग के दौरान जिले के शातिर स्मैक तस्कर कुलदीप जोशी को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था. पूछताछ में मांग सिंह का नाम सामने आया था. जिसके बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में थी.

सामने आ सकते हैं बड़े ड्रग माफियाओं का नाम

आरोपी गिरफ़्तारी से बचने के लिए बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था. शनिवार को पुलिस ने मांग सिंह को उत्तर प्रदेश के रामपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद पुलिस आरोपी को चंपावत ले आई है. आरोपी से पुलिस फिलहाल पूछताछ कर रही है. उम्मीद है कि पूछताछ में कई बड़े नशा तस्करों का नाम सामने आ सकता है.