अज्ञात व्यक्ति ने खुद को बैंक मैनेजर बता कर कॉलेज के प्रोफेसर के साथ की हजारों की ठगी ,मामला दर्ज ,जांच में जुटी पुलिस

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

आज के समय में साइबर ठगों के द्वारा भोली-भाली जनता को ठगने के लिए अलग-अलग हथकंडे अपनाए जा रहे हैं कई बार कस्टमर केयर अधिकारी बनकर तो कभी खुद को बैंक का कर्मचारी या फिर बैंक मैनेजर बताकर भोली भाली जनता को ठगा जाता है एक ऐसा ही मामला उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर क्षेत्र से सामने आ रहा है जहां पर फोन कर धोखाधड़ी से प्रोफेसर के बैंक खाते से 75 हजार 555 रुपए निकाल लिए गए हैं। प्रोफेसर ने कोतवाली में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी करने की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार महेंद्र सिंह, प्रोफेसर गणित विभाग राधे हरि राज. स्ना. महाविद्यालय काशीपुर ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके मोबाइल नंबर पर फोन कर उनके एसबीआई खाते के संबंध में जानकारी मांगी थी। फोन पर उपरोक्त व्यक्ति ने अपने आप को बैंक मैनेजर बताते हुए कहा था कि आपका बैंक का एटीएम ब्लॉक हो गया है। उसे खोलना है।

इस प्रकार उपरोक्त व्यक्ति ने बैंक एटीएम का ओटीपी नंबर पूछ कर खाते से 75 हजार 555 रुपए उड़ा लिए। जब उनके मोबाइल पर बैंक अकाउंट से पैसे कटने का मैसेज आया तो उनके होश उड़ गए तथा वह तुरंत एसबीआई बैंक गए जहां पर उन्हें जानकारी मिली कि आपके खाते से पैसे किसी ने निकाल लिए हैं।पुलिस ने तहरीर के आधार पर आईपीसी सेक्शन 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और शुरुआती जांच शुरू कर दी है