कांग्रेस का अनोखा वादा, सत्ता में आने के 2 साल के अंदर करेंगे ये काम

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

विधानसभा चुनाव के पास आने के साथ की जनता का ध्यान अपनी ओर खीचने के लिए हर एक पार्टी तरीका अपनाती है और जनता से काफी वादे कर जाती है वही चुनाव को देखते हुए राज्य में पहले कांग्रेस ने वादा किया है कि यदि वो सत्ता में आती है तो दो साल के भीतर नए जिले बनाएगी। कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष और पूर्व सीएम हरीश रावत ने सोशल मीडिया के जरिए ये नई घोषणा की है।हरीश रावत ने कहा कि सत्ता में आने के दो साल के भीतर ही नए जिलों पर काम पूरा कर लिया जाएगा।

रावत ने कहा कि डीडीहाट, रानीखेत, पुरोला के लोग अपने जिलों के लिए काफी व्यग्र हैं। अपने जिलों को लेकर कोटद्वार, नरेंद्र नगर,काशीपुर और गैरसैंण, वीरोंखाल, खटीमा के लोगों में भी है। इन क्षेत्रों को जिले का स्वरूप देना आवश्यक है। रावत, कांग्रेस सरकार में वर्ष 2016 में सौ करोड़ की व्यवस्था इन जिलों को बनाने के लिए की गई थी। कतिपय राजनैतिक दबावों के कारण एक क्षेत्र के दूसरी क्षेत्र से प्रति की कारण ये जनपद अस्तित्व में नहीं आ पाये। रावत ने कहा कि यदि वर्तमान सरकार नए जिलों पर निर्णय नहीं लेगी तो कांग्रेस शासन के अंतिम वर्ष के लिए इंतजार नहीं करेंगे।हरीश रावत ने कहा कि जब हम छोटे राज्य की बात करते हैं तो प्रशासनिक इकाइयां भी छोटी करनी पड़ती हैं, इसलिये कांग्रेस ने 37 से ज्यादा तहसीलें और उप तहसीलें बनाई, नगरपालिकाएं बनाई। यह विकेंद्रीकरण की प्रक्रिया राज्य के लिए आवश्यक है।रावत ने कांग्रेस संगठन से भी अपील की कि वो घोषणापत्र में इस बिंदु पर जरूर विचार-विमर्श करें कि किस तरीके से हम लोगों की इस विकेंद्रीकृत शासन व्यवस्था की आकांक्षा को पूरा कर सकते हैं और, नये जिलों को अस्तित्व में ला सकते हैं।