नए साल के जश्न के दौरान लगे भूकंप के झटके, इतनी रही तीव्रता

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



नए साल का आगाज हो चुका है। 31 दिसंबर की रात जहां लोग नए साल के जश्न में डूबे थे, वहीं देश की राजधानी दिल्ली और इसके आस-पास के इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए।


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में रात करीब 1:19 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई। इस भूकंप में अभी तक किसी नुकसान और हताहत की जानकारी नहीं है।


नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर में था। इसकी गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी। इससे पहले 29 नवंबर को दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।


यहां भूकंप की तीव्रता रेक्टर स्केल पर 2.5 मापी गई थी। नई दिल्ली का पश्चिमी क्षेत्र भूकंप का केंद्र था, जिसकी गहराई 5 किमी थी। इससे पहले भी दिल्ली-एनसीआर और उत्तराखंड में 12 नवंबर को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे।


हरियाणा के जिला झज्जर सहित दिल्ली और आस-पास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। दिल्ली-एनसीआर में 9 नवंबर को भी भूकंप आया था। तब भारत, चीन और नेपाल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे