दर्शन कर लौट रहे थे राजस्थान के यात्री,अनियंत्रित हुई बस

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

बदरीनाथ के दर्शन कर लौट रहे राजस्थान के यात्रियों की बस अनियंत्रित होकर पुश्ते पर लटक गई। गनीमत रही की बस खाई में गिरने से बच गई नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। बस में उस समय 28 यात्री सवार थे।


घटना शनिवार की बताई जा रही है। राजस्थान के यात्री बदरीनाथ के दर्शन कर लौट रहे थे। लामबगड़ से आगे जेपी बैराज के पास यात्रियों की बस ओवरटेक करने के चलते अनियंत्रित होकर पुश्ते को तोड़ते हुए लटक गई। मौत को सामने से देख यात्रियों में चीख पुकार मच गई।


पुलिस की सतर्कता से टला बड़ा हादसा
सूचना पर गोविंदघाट थानाध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत पुलिस फाॅर्स के साथ मौके पर पहुंचे और बस में फंसे यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला। उसके बाद क्रेन की मदद से बस को सड़क तक लाया गया। जिसके बाद यात्री उसी बस से अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए।