#सीटीआर खुलने से पहले बाघ ने युवक को बनाया निवाला, विभाग में श्रमिक के तौर पर युवक को किया था नियुक्त

Ad
ख़बर शेयर करें

ramnagar smt.com news

बाघ के दीदार करने के लिए आने वाले पर्यटकों का स्वागत करने के लिए कॉर्बेट नेशनल पार्क तैयारी कर रहा है इस दौरान रास्तों के आसपास लांटना की झाड़ियां को काटने के लिए मजदूर लगाए गए थे लेकिन एक बड़ी घटना कॉर्बेट नेशनल पार्क में घट गई जब झाड़ी काट रहे शिव गुण पर बाग में हमला कर दिया और उसे तब तक नहीं छोड़ा जब तक उसकी जान नहीं चलीगई।

कॉर्बेट नेशनल पार्क क्षेत्र में झाड़ी कटान का कार्य कर रहे एक नेपाली मूल के मजदूर पर बाघ ने हमला कर दिया।बाघ को भगाने के लिए पार्क प्रशासन के कर्मचारियों ने दो तीन राउंड हवाई फायर किए, तब जाकर बाघ जंगल की तरफ भागा। इसके बाद घायल मजदूर को आनन फानन में सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, मजदूर की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


जाने मामला बता दें कि आगामी 15 नवंबर से कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन पर्यटकों के भ्रमण के लिए खोला जा रहा है। जिसको लेकर पार्क प्रशासन के अधिकारी तैयारी में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में नेपाल मूल का मजदूर शिवा (उम्र 22 वर्ष) अपने परिजनों के साथ विभागीय कर्मचारियों की मौजूदगी में ढिकाला क्षेत्र के मचान संख्या एक में झाड़ी कटान कार्य कर रहा था।इसी बीच अचानक बाघ ने शिवा पर हमला बोल दिया। शिवा की चीख पुकार सुनकर साथ में मौजूद परिजन और विभागीय कर्मचारी उसे बचाने के लिए मौके पर दौड़े, लेकिन बाघ की दहाड़ सुनकर सभी पीछे हट गए।

वहीं, शोर मचाने पर भी बाघ अपने जबड़े में शिवा को दबाए रखा।इसके बाद मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने बाघ को भगाने के लिए दो से तीन राउंड हवाई फायर किए। तब जाकर कहीं बाघ उसे लहूलुहान हालत में छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। इसके बाद लहूलुहान हालत में शिवा के परिजन और विभागीय कर्मचारी उसे रामनगर के सरकारी अस्पताल लाए।जहां जांच के बाद शिवा को मृत घोषित कर दिया।