चोरी करने घर में घुसा, कीमती सामान ना मिलने पर चोर महिला को चूमकर हुआ फरार

Ad
ख़बर शेयर करें

thief entered the house find nothing so he kissed the woman and ran away

आपने अक्सर चोर को चोरी करते हुए देखा होगा। चोर को कोई कीमती सामान ना मिलने पर वो चुपके से चला जाता है। लेकिन मुंबई के मलाड स्थित कुरार इलाके से एक अजीबो-गरीब चोर का मामला सामने आ रहा है।

यहां पर चोरी के लिए आए चोर का ये व्यवहार सुन आप भी हैरान हो जाएंगे। यहां पर चोर चोरी करने घर में घुसा। लेकिन जब उसे कोई कीमती सामान नहीं मिला तो वो घर में मौजूद महिला को चूम कर फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

महिला को चूमकर फरार हुआ चोर

दरअसल ये मामला तीन जनवरी का है। मलाड के कुरार इलाके में एक 38 साल की महिला घर पर अकेली थी। तभी वहां एक चोर घुस आया। चोर ने दरवाजा बंद कर महिला का मुंह बंद कर दिया। जिसके बाद उसने महिला को कीमती सामान, मोबाइल, नकदी और एटीएम कार्ड देने को कहा। महिला ने चोर को बताया कि घर पर कोई कीमती सामान नहीं है। तो ऐसे में आरोपी गुस्से में आकर महिला को चूमकर वहां से बिना कोई सामान लेकर फरार हो गया।

महिला ने शिकायत की दर्ज

चोर की इस हरकत के बाद महिला ने पुलिस को सुचना दी। पुलिस ने भी भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबंधित धाराओं के तहत मामला मामला दायर कर लिया। उसी शाम पुलिस आरोपी को पकड़ने में सफल हुई।

नहीं है कोई आपराधिक रिकॉर्ड

पुलिस के मुताबिक, आरोपी उसी इलाके का रहने वाला था। उसका पिछला कोई अपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। फिलहाल वो बेरोजगार है। उसी इलाके में वो अपने परिवार के साथ रहता है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।