चोर भी शातिर ऐसी जगह डाला डाका जहाँ चिकन, बीयर की ली मौज, गल्ले से भी उड़ाए 2.55 लाख, सीसीटीवी से ऐसे खुली पोल
हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम
बरसात शुरू होते ही हल्द्वानी में चोर हावी हो जाते हैं बरसात की वजह से उन्हें कम नहीं मिलता इसलिए वह छोरी के काम में लग जाते हैं ऐसे में शातिर दिमाग के बिगड़े लड़के ऐसी जगह डाका डालते हैं जहां उन्हें खाने-पीने के अलावा नगदी भी मिल सके। ऐसा ही एक मामला हल्द्वानी के रामपुर रोड में आया जहां चोरों ने शराब की कैंटीन मैं दावा मारकर कैंटीन में रखा चिकन और बीयर और शराब की दुकान में रखा कैश भी पार कर लिया।
कुसुमखेड़ा निवासी महेश भट्ट की रामपुर रोड किनारे एसटीएच के पास देसी और बीयर का ठेका है, जिसमें कैंटीन भी है। महेश की मुताबिक बुधवार रात 11 बजे कर्मचारी ठेका बंद कर अपने घर चले गए और बुधवार रात बिक्री का पैसा दुकान के गल्ले में छोड़ गए। रात तकरीबन 12 बजे चोर शराब ठेके के पीछे पहुंचे। चोरों ने पहले गैलरी से लगी कैंटीन की दीवार तोड़ी और कैंटीन में दाखिल हुए। फिर दो और स्थानों से ठेके की दीवार वहां पहुंच गए, जहां देसी शराब और बीयर का स्टॉक रखा था।
गल्ले से करीब 2 लाख 55 हजार रुपये कैश उड़ाने के बाद चोरों ने कैंटीन से चिकन निकाला और फिर बीयर पार्टी की। जाने से पहले शातिर अपने साथ बीयर की करीब 7 पेटियां और सीसीटीवी की डीवीआर भी ले गए। इधर, रोज की तरह गुरुवार सुबह भी कर्मचारी दुकान पहुंचे और जैसे ही दुकान का शटर उठाया तो उनके होश फाख्ता हो गए। दुकान और कैंटीन की दीवारें तीन स्थानों से टूटी थी। अंदर चोरों द्वारा पी गई बीयर की खाली बोतलें और चिकन के जूठे बर्तन पड़े थे। गल्ले में रखा कैश गायब था और जब माल का मिलान किया गया तो पता लगा कि 6-7 पेटी बीयर कम थी।
जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। महेश ने बताया कि उन्होंने लिखित तहरीर पुलिस को सौंप दी है। एसएसआई विजय मेहता का कहना है कि पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें