ततैयों का आतंक : दो भाईयों पर किया जानलेवा हमला, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

Ad
ख़बर शेयर करें

TATAYA

टिहरी के जौनपुर ब्लॉक में ततैयों का आतंक देखने को मिल रहा है. रियाट गांव में ततैयों ने दो भाईयों पर हमला कर दिया. जिसमें एक भाई की मौत हो गई. जबकि दूसरे का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ततैयों ने किया दो भाइयों पर हमला

घटना शनिवार की बताई जा रही है. बताया जा रहा है सुरजन सिंह और भाई राय सिंह गांव से दूर जंगल में बकरियों और गाय को चराने के लिए गए थे. इस दौरान ततैयों ने दोनों भाईयों पर हमला कर दिया. जिससे दोनों बेहोश हो गए. सूचना मिलते ही ग्रामीण और उनके परिजन जंगल पहुंचे. ग्रामीणों की मदद से दोनों भाईयों को निजी वाहन से मसूरी में स्थित अस्पताल पहुंचाया.

पूर्व में पिता-पुत्र की हो चुकी है मौत

अस्पताल में चिकित्सकों ने सुरजन सिंह (67) को मृत घोषित कर दिया. जबकि राय सिंह का अस्पताल में इलाज चल रहा है. बता दें जौनपुर क्षेत्र में ये कोई पहली घटना नहीं है. इससे सवा महीने पहले भी जौनपुर क्षेत्र के तुनेटा गांव में ततैया ने पिता-पुत्र पर हमका कर दिया था. जिसमें दोनों की दर्दनाक मौत हो गई थी. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.