यहां गुलदार का आतंक,गुलदार आंगन से उठा ले गया पालतू कुत्ता

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

बागेश्वर जिले के कठायतबाड़ा में गुलदार के आतंक से गांव वाले परेशान है। क्योकि गुलदार लगातार पालतू मवेशियों को मार रहा है। और अब घरों के बरामदे तक घुसने लगा है। जिससे महिला, बच्चे और बुजुर्गों में डर का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजड़ा लगाने की मांग की है।



बीती रविवार की रात कठायतबाड़ा स्थित एक घर की सीढ़ी से चढ़ कर गुलदार बरामदे में घुसा औ वहां बंधे कुत्ते को उठा ले गया। इस दौरान वह काफी देर तक भ्रमण भी करता रहा । यह सारी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी ।


बच्चों का स्कूल जाना और खेलना गुलदार के भय से बंद
स्थानीय लोगों ने जानकारी दी की गुलदार के डर के कारण बच्चों को सुबह कोचिंग नहीं भेज पा रहे हैं। इसके अलावा उनका खेलना भी बंद हो गया है। उन्होंने वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की है। इधर, आरओ श्याम सिंह करायत ने गांव वालों से कहा कि बच्चों को दिन ढलने के बाद अकेले बाहर नहीं आने दें। मवेशियों को समय पर उन्हें सुरक्षित स्थान में बांध दें। सतर्क और सुरक्षित रहें। वन विभाग गश्त कर रहा है।