तिलक लगाकर क्लास में पहुंची छात्रा, टीचर ने निकाला बाहर, हिंदू संगठन के लोगों में आक्रोश
ऋषिकेश के एक निजी स्कूल में तिलक लगाकर पहुंची छात्रा को शिक्षिका ने क्लास से बाहर कर दिया. इसकी जानकारी जब छात्रा ने अपने परिजनों को दी तो बवाल मच गया. हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा काटा.
तिलक लगाने पर शिक्षिका ने छात्रा को किया क्लास से बहार
घटना बीते बुधवार की है. मिली जानकारी के अनुसार शहर के ही एक निजी स्कूल में आठवीं की छात्रा तिलक लगाकर स्कूल पहुंची थी. क्लास में जाते ही शिक्षिका ने छात्रा को कक्षा से बाहर निकालकर तिलक हटाने के लिए कहा. जिसके बाद छात्रा तिलक साफ़ करने के बाद क्लास में बैठी. स्कूल से घर जाने के बाद छात्रा ने परिजनों को इसकी जानकारी दी.
हिंदू संगठन के लोगों ने जताया आक्रोश
देखते ही देखते खबर आग की तरह फैल गई. हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने स्कूल में जाकर प्रधानाचार्य का घेराव किया. कार्यकर्ताओं ने शिक्षिका को लिखित माफ़ी मांगने को कहा. शिक्षिका के माफ़ी मांगने के बाद मामला शांत हुआ. प्रधानाचार्य ने घटना पर खेद जताते हुए भविष्य में ऐसा दोबारा न होने का आश्वासन दिया
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें