दलित युवती की मौत का खुलासा, इस वजह से गवानी पड़ी जान

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

चंपावत में दलित युवती की मौत का खुलासा हो गया है। मृतक युवती का प्रेमी ही उसकी मौत की वजह बन गया। बीते 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने हत्या का खुलासा कर आरोपी गौरव पांडे कथा वाचक को गिरफ्तार कर लिया है।


एसपी चंपावत देवेंद्र पींचा ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि मृतक बबीता (22) पुत्री सुरेश राम निवासी तल्ला का गौरव पांडे पुत्र फरेनड्र पांडे के साथ पिछले आठ माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन तीन माह पहले गौरव ने किसी अन्य लड़की से शादी कर ली। जिसके बाद से ही युवती और गौरव के बीच अनबन शुरू हो गई।

शादी का बना रही थी युवती दबाव
एसपी पींचा ने बताया की बबीता के द्वारा हर रोज गौरव को फोन कर शादी का दबाव बनाया जा रहा रहा था। जिस कारण गौरव का वैवाहिक जीवन अस्त-व्यस्त होने लगा था। मंगलवार को बबीता दोपहर में घर से बाजार जाने की बात कहकर गौरव के घर चली गई। जहां दोनों के बीच काफी विवाद हुआ।

गला रेत कर उतारा मौत के घाट
मंगलवार रात लगभग 9:30 बजे गौरव पांडे ने बबीता को फोन कर गांव से दूर खेल मैदान के पास एकांत में मिलने के लिए बुलाया और दोनों के बीच एक बार फिर विवाद हुआ। जिसके बाद गौरव ने बबिता के दुपट्टे से ही उसका गला रेत कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

एसपी पिंचा ने बताया की अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल होने वाला दुपट्टा और युवती का मोबाइल फोन भी बरामद किया है। मृतका के पिता सुरेश राम की तहरीर पर आरोपी गौरव पांडे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।