मौसम का ऑरेंज अलर्ट जारी, अगले दो दिन बारिश और तेज हवाओं का
उत्तराखंड में मौसम फिर एक बार बदलने वाला है। मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। इसके चलते चार धाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। केदारनाथ का पंजीकरण तीन जून तक के लिए रोक भी दिया गया है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में दो दिनों के लिए, मंगलवार और बुधवार को मौसम खराब रहेगा। इस दौरान झोंकेदार हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है।
ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने खराब मौसम का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। तेज हवा की रफ्तार 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। जबकि मैदानी इलाकों में भी मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है।
वहीं सोमवार को तेज हवाओं के साथ हुई बारिश के चलते मसूरी और देहरादून के अधिकतर इलाकों में जनजीवन प्रभावित हुआ। मसूरी में लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। मॉल रोड पर इस समय निर्माण कार्य जारी हैं इसके चलते पूरी मॉल रोड तालाब में तब्दील हो गई। ओलों की बरसात के चलते स्थानीय दुकानदारों को खासा नुकसान हुआ है। पर्यटक भी मॉल रोड पर हुई जलजमाव के चलते खासे परेशान होते दिखे। वहीं देहरादून के भी अधिकतर इलाकों में आई तेज बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी। तापमान में तकरीबन तीन डिग्री तक की कमी दर्ज की गई।
केदारनाथ का पंजीकरण रोका
वहीं खराब मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा के पंजीकरण पर रोक लगा दी है। तीन जून तक अब कोई पंजीकरण नहीं होगा। जिनके पंजीकरण हो चुके हैं उन्हीं को नियंत्रित तरीके से सोनप्रयाग के आगे भेजा जाएगा।
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते से यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है। हालात ये हैं कि अधिकतर यात्रा मार्गों पर ट्रैफिक जाम की स्थिती बन जा रही है। केदारनाथ पैदल मार्ग पर भी हालात कुछ ऐसे ही हैं। व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें