कल ऋषिकेश के IDPL में पीएम मोदी की जनसभा, जिला प्रशासन ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल ऋषिकेश के आईडीपीएल मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा के साथ-साथ जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की जा रही है। एसएसपी और देहरादून की जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
11 अप्रैल को IDPL में पीएम मोदी की जनसभा
पीएम मोदी 11 अप्रैल को 23 विधानसभा और गढ़वाल की तीन प्रमुख लोकसभा संसदीय सीट हरिद्वार, पौड़ी और टिहरी के मतदाताओं को साधने के लिए आईडीपीएल में जनसभा करेंगे। पीएम की जनसभा की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। कार्यक्रम स्थल पर पंडाल तैयार किया गया है।
DM और SSP ने किया जनसभा स्थल का निरीक्षण
जिलाधिकारी सोनिका और एसएसपी अजय सिंह ने जनसभा स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। एसएसपी ने बताया कि आईडीपीएल, बापूग्राम और आसपास क्षेत्र में बड़ी आबादी है। सुरक्षा की दृष्टि से सभा स्थल के आसपास रहने वालों का सत्यापन किया जा रहा है।
सीएम धामी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देहरादून दौरे को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में सीएम धामी ने पार्टी को पीएम मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें