उत्तराखंड में भी आपात स्थिति की आशंका, UPCL ने रद्द की सभी कर्मचारियों की छुट्टियां

ख़बर शेयर करें

UPCL

देश में संभावित आपात स्थिति को देखते हुए उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPCL) ने सतर्कता बरतते हुए बड़ा फैसला लिया है.

Ad

UPCL ने रद्द की सभी कर्मचारियों की छुट्टियां

कॉर्पोरेशन ने आदेश जारी कर सभी अवकाश पर गए कार्मिकों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी हैं. साथ ही किसी भी कर्मचारी को बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर भी रोक लगा दी गई है.

अपरिहार्य परिस्थितियों में ही मिलेगा अवकाश

यूपीसीएल ने स्पष्ट किया है कि केवल अपरिहार्य परिस्थितियों में ही अवकाश स्वीकृत किया जाएगा और वह भी मुख्यालय या मुख्य अभियंता स्तर से अनुमति मिलने के बाद ही मान्य होगा.

आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए लिया फैसला

बता दें यह कदम आपातकालीन स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए उठाया है. कॉर्पोरेशन ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं