रोड नहीं तो वोट नहीं, यहां ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी जिले में पोखरी गांव के लोगों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है। ग्रामीणों का कहना है कि रोड ना बनने तक किसी भी पार्टी के नेता को गांव मे घुसने नहीं दिया जाएगा।

ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान
उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय से सटे गांव पोखरी के ग्रामीणों ने ऐलान किया है कि सडक का निर्माण होने तक लोकसभा और त्रिस्तरीय चुनाव का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया जाएगा। गांव वालों ने कहा कि सड़क ना मिलने तक किसी भी पार्टी के नेता को गांव मे घुसने नहीं दिया जाएगा।

30 सालों से गांव में नहीं पहुंच पाई सड़क
आपको बता दे कि जनपद उत्तरकाशी मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर दूर पोखरी गांव के लोग 30 सालों से सड़क की मांग को लेकर अधिकारियों के दर पर धक्के खा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वो कई बार मुख्यमंत्री से भी गुहार लगा चुके है पर कहीं सुनवाई नहीं हो रही है।

किसी भी पार्टी के नेता के गांव में घुसने पर लगाई रोक
ग्रामीणों का कहना है कि एक गैस सिलेंडर गांव मे पहुंचाने के लिए 500 रूपए मज़दूरी देनी पड रही है। अगर कोई बीमार पड़ जाए तो उसे कंधों पर उठाकर ले जाना पड़ता है। सड़क के अभाव मे बच्चों को स्कूल भेजने मे भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

ग्रामीणों का कहना है कि उनका भरोसा सरकार से उठ चुका है। इस बार चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी के नेता के गांव मे घुसने पर भी रोक लगा दी गई है।