पानी की पीड़ा- दूसरे दिन भी जारी रहा आंदोलन , कहीं उग्र रूप न ले ले ! (देखें वीडियो)

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

दौला skt. Com

द्वाराहाट तहसील के पाली न्याय पंचायत अंतर्गत दौला में ग्रामीणों द्वारा पेयजल तथा अन्य कई दिक्कतों को लेकर क्रमिक अंतिम शुरू किया गया है जो कि आज दूसरे दिन भी अनवरत जारी रहा ।

आज दूसरे दिन क्रमिक अनशन पर पाली बीडीसी मेंबर गणेश पालीवाल तथा प्रधान दौला कमल किशोर शर्मा बैठे हुए हैं

इसी बीच क्षेत्रीय जन सुरक्षा एवं विकास समिति तल्ला दौरा के बैनर तले चल रहे इस आंदोलन को वक्ताओं ने मुकाम तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

समिति के अध्यक्ष पूर्व ब्लाक प्रमुख नरेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि अधिकारी यह न सोचें कि सिर्फ टहलाने भर से ग्रामीण मान जाएंगे । ग्रामीण अपनी मांग मनवाने से पहले किसी भी तरह से आंदोलन से स्थगित करने को किसी भी कीमत पर तैयार नहीं है ।।

जन आंदोलन पानी की पीड़ा

ग्रामीणों ने एक स्वर में पेयजल तथा अन्य समस्याओं को लेकर कृत संकल्प है और समस्या की निराकरण होने तथा ठोस उच्च अधिकारियों के द्वारा लिखित ठोस समझौते के बाद ही इस आंदोलन को समाप्त किया जाएगा।

ललित रावत जगदीश गोयल भोपाल मेहता पुष्कर खत्री राम सिंह अधिकारी प्रधान महेश चंद्र मदन सिंह लक्ष्मण सिंह पीपी मिश्रा भीम सिंह बिष्ट चंद्रमणि पालीवाल आनंद मतपाल दामोदर जोशी लक्ष्मी देवी कमल सिंह हीरा बिष्ट भुवन घुघुतियाल महिला मंगल दल दौला महिला मंगल दल गोहाड़ मुनिया चौरा, की महिलाएं शामिल रही।