आय से अधिक संपत्ति के मामले में यूडीएन एवं नैनीताल जिले में तैनात रहे इस दरोगा के खिलाफ विजिलेंस जांच के हुए आर्डर

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में सितारगंज की सरकड़ा चौकी के इंचार्ज कविंद्र शर्मा फंस गए हैं। सरकार ने उनके खिलाफ विजिलेंस जांच के आदेश दिए हैं। आरोपों में कितनी सच्चाई है यह तो जांच के बाद ही पता लग सकेगा लेकिन कविंद्र शर्मा अभी चौकी इंचार्ज के पद पर तैनात हैं।

आपको बताते चलें कि कविंद्र शर्मा नैनीताल जिले की पीरुमदारा चौकी के इंचार्ज भी रहे हैं। उत्तराखंड शासन के अपर सचिव ललित मोहन रयाल की ओर से इस संबंध में निदेशक सतर्कता अधिष्ठान को आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। कविंद्र पर आरोप है कि पीरुमदारा चौकी में तैनाती के दौरान पद का दुरुपयोग करते हुए उन्होंने आय से अधिक संपत्ति अर्जित की।

उन पर लगे आरोपों के संबंध में खुली जांच किए जाने की संस्तुति की गई थी। राज्य सतर्कता समिति की संस्तुति पर 16 जनवरी को उन पर खुली विजिलेंस जांच करने का निर्णय लिया गया था। इस मामले में 3 माह के भीतर शासन को रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया है