#rammandir राम मंदिर निर्माण में बचे बस यह काम, जानें कितने पुजारी का हुआ चयन

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

भगवान श्रीराम 22 जनवरी 2024 को अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे। अब प्राण प्रतिष्ठा में सिर्फ 2 महिने ही बचे हैं। ऐसे में राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा से पहले तैयरियां जोरों पर है।

.
जानकारी सामने आई है कि राम मंदिर निर्माण का जो लक्ष्य रखा गया है, उसमें लगभग 80% के आसपास काम हो चुका है। स्टोन आ चुका है, फिटिंग बाकी है। 70 खंभों की मूर्तिकारी का काम है, ऊपरी हिस्से का पूरा हो चुका है।

अभी तक राम मंदिर में पूरे हुए यह काम
अभी तक मंदिर के परकोटे की स्थिति पूर्व निर्धारित दिशा में चल रही है। बेसमेंट का काम दक्षिण दिशा में पूरा हो चुका है। राम मंदिर के पूर्व की दिशा में प्रथम तल का काम चल रहा है। ये 21 दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। पश्चिमी दिशा के चारों ओर दीवारें बन चुकी है। जल्द मंदिर के ग्राउंड फ्लोर का काम पूरा हो जाएगा। सैकेंड फ्लोर का काम जारी है। वहीं प्राण प्रतिष्ठा से पहले चारों मंडप का काम पूरा हो जाएगा। गर्भगृह का काम पूरा हो चुका है।

200 में से 20 पुजारी होंगे चयनित

.
वहीं आपको बता दें कि राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से राम मंदिर में पुजारी पद के लिए 3000 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। जिनमें से 200 को योग्यता के आधार पर इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। इनमें से 20 का चयन किया जाएगा। इसके बाद उनकी ट्रेनिंग होगी। चयनित उम्मीदवारों को छह महिने की ट्रेनिंग के बाद पुजारी के रूप में नियुक्त किया जाएगा और विभिन्न पदों पर तैनात किया जाएगा। ट्रेनिंग के दौरान उम्मीदवारों को मुफ्त भोजन, आवास और हर माह 2,000 रूपये का भत्ता मिलेगा।