खाटू श्याम मंदिर में दर्शन करने से पहले जान ले नए नियम, वरना नहीं मिलेंगे श्रद्धालुओं को दर्शन
देश भर में मंदिरों में संस्कृति बचाने और भगवान के सभ्य तरीके से दर्शन करने हेतु वेशभूषा में विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी कड़ी में अब हापुड़ जिले के मंडी पाटिया स्थित खाटू श्याम मंदिर में भी ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। ऐसे में यदि कोई भी भक्त खाटू श्याम बाबा के मंदिर में दर्शन करने के लिए जा रहा है तो वह नए नियम जानकर ही दर्शन करें। मंदिर में दर्शन करने के लिए मर्यादित कपड़ों की शर्त रखी गई है। आइये जानते हैं क्या कहते हैं नए नियम।
खाटू श्याम मंदिर में यदि आप दर्शन करने जा रहे हैं तो आपको मंदिर परिसर में जाने से पहले नए नियमों को जानना बेहद जरूरी है। नए नियम के तहत मंदिर परिसर में छोटे वस्त्र, हाफ पैंट, मिनी टॉप, मिनी स्कर्ट, नाईट सूट, कटी-फटी जींस पहनकर आने पर श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं मिलेगा।
मंदिर के बाहर लगा सूचना पोस्टर
मंदिर समिति की ट्रस्ट की ओर से मंदिर के बाहर गेट के पास सूचना बोर्ड पर एक पोस्टर चस्पा किया गया है। इस पोस्टर पर साफ-साफ लिखा गया है कि सभी महिलाएं और पुरुष मंदिर में मर्यादित वस्त्र ही पहनकर आएं। अन्यथा आप बाहर से ही दर्शन करें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें