Shah Rukh Khan को धमकी देने वाले शख्स का नाम आया सामने, पहले भी SRK पर कर चुका है केस, हिरण से जुड़ा है मामला

Ad
ख़बर शेयर करें
shahrukh-khan-death-threat

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) पांच नवंबर को धमकी भरा कॉल आया था। इस कॉल में उन्हें जान से मारने की धमकी (Shah Rukh Khan Death Threat) दी गई थी। साथ ही 50 लाख रूपये की मांग भी की गई थी। इस फोन नंबर के पीछे वकील फैजान खान का नाम बताया जा रहा है। हालांकि फैजान दावा कर रहे हैं कि उन्हे फंसाया जा रहा है। साल 1994 में उन्होंने फिल्म ‘अंजाम’ में हिरण-शिकार वाले डायलॉग की वजह से अभिनेता के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। इसी के चलते उनका नाम फंसाया जा रहा है।

Shah Rukh Khan को धमकी देने वाले शख्स का नाम आया सामने

रायपुर, छत्तीसगढ़ के रहने वाले वकील फैजान खान ने बताया कि दो नवंबर को उनका फोन चोरी हो गया था। इसकी उन्होंने शिकायत भी दर्ज कराई थी। जिसमें आरोप लगाया गया था कि उनके फोन का गलत इस्तेमाल कर किसी ने उन्हें जान से मार देने की धमकी दी। पूछताछ करने पर फैजान खान ने बताया कि धमकी वाले कॉल उन्होंने नहीं किए है। साथ ही ऐसा हो सकता है कि उन्हें फंसाया जा रहा हो।

किसने किया शाहरुख को फोन ?

खबरों की माने तो मीडिया से बातचीत करने हुए फैजान ने बताया कि उसका फोन खो गया था। जिसकी उसने शिकायत भी लिखवाई थी। मुंबई पुलिस ने उसके घर आकर कॉल के बारे में पूछताछ की। जिसमें उसने साथ कर दिया उनसे नहीं पता कि Shah Rukh Khan को धमकी भरा कॉल किसने किया है।

हिरण से जुड़े मामले में कराई शिकायत दर्ज

बता दें कि साल 1994 में अंजाम फिल्म के डायलॉग की वजह से फैजान शाहरूख खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर बात करते हुए फैजान ने कहा कि उसके कई सारे दोस्त बिश्नोई समुदाय से हैं। उनके 29 सिद्धांतों में से एक हिरण की हत्या पर रोक की बात करता है। ऐसे में मुस्लिम आदमी कुछ ऐसा करेगा तो ये दो समुदायों के बीच दिक्कत कर सकता है। इसी वजह से उसने अभिनेता के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। साथ ही फिल्म पर रोक की भी मांग की थी।