रजिस्ट्रार कार्यालय की गड़बड़ी मामले में सामने आया नामी वकील का नाम, अधिवक्ता ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
रजिस्ट्रार कार्यालय की गड़बड़ी मामले में एक नामी वकील पर भी अब तलवार लटकती दिख रही है। जिसके बाद वकील ने अब कोर्ट की शरण तक जा पंहुचा है और अग्रिम जमानत की अर्जी तक लगा दी है। जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है। कोर्ट से अर्जी खारिज होने के बाद वकील ने आत्मसमर्पण का रास्ता चुन प्रार्थनापत्र लगा दिया है।
अधिवक्ता ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
बता दें रजिस्ट्रार ऑफिस की गड़बड़ी मामले में एक नामी वकील का नाम भी सामने आया है। जिसके बाद मंगलवार शाम उन्होंने कोर्ट में आत्मसमर्पण के लिए प्रार्थनापत्र लगा दिया है। हालांकि अभी इस पर कोई फैसला नहीं आया है। माना जा रहा है कि पुलिस वकील को इससे पहले गिरफ्तार कर सकती है।
वकील का नाम सामने आने के बाद कचेरी का माहौल गर्म
जानकारी के लिए बता दें ये नामी वकील राजस्व मामलों के बड़े अधिवक्ताओं में गिना जाता है। रजिस्ट्रार ऑफिस की गड़बड़ी का मामला खुलने के बाद बीते एक महीने पहले कचेरी का माहौल गरमा गया था। एसआईटी ने जब इस मामले में कार्रवाई शुरू की तो एडवोकेट इमरान अहमद का नाम सामने आया था।
जांच कचहरी की तरफ मुड़ी
एडवोकेट इमरान अहमद के चैंबर में पुलिस जांच के लिए पहुंची तो पता चला कि इमरान के साथ एक अन्य वकील का नाम भी जुड़ा है। इसके बाद एसआईटी ने इमरान को गिरफ्तार कर लिया। इमरान से पूछताछ में जांच एक बार फिर कचहरी की तरफ मुड़ गई है। बीते सोमवार को जब वकील का मुंशी एसटीएफ की पकड़ में आया था। इस पर ये साफ़ होता दिख रहा है कि इस वकील के कहने पर ही सब कुछ हुआ है।
वकील ने लिया आत्मसमर्पण का फैसला
ऐसे मे अधिवक्ता ने अपने बचाव के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। लेकिन कोर्ट से भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वकील ने पुलिस की पकड़ से बचने के लिए आत्मसमर्पण का रास्ता अपनाना चाहा और देर शाम सरेंडर की अर्जी लेकर कोर्ट पहुंच गए।
ये है पूरा मामला
बता दें अभी तक इस पूरे मामले में आठ गिरफ्तारियां हो चुकी है। गौरतलब है कि इन सभी आरोपितों द्वारा कूटरचित तरीके से फर्जी रजिस्ट्री व दस्तावेज तैयार कर करोड़ों की हेरा फेरी की थी। वहीं इस मामले में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि मामले में गहनता से जांच की जा रही है। उम्मीद जताई जा रही हैं कि अभी कई लोग और गिरफ्तार हो सकते हैं
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें