#Chaman#CMचमन के हौसले को धामी देंगे उड़ान
देहरादून एसकेटी डॉट कॉम
अल्मोड़े के मासी का निवासी है चमन
आर्मी से अनफिट होने के बाद हौसला नही छोड़ा
आज ऐसे स्टंट करता है जिनके लिए लोग मशीनी ग्राफिक्स का लेते है सहारा
अपने हैरतअंगेज स्टंट की वजह से सोशल मीडिया पर छाए चमन वर्मा से आज सीएम धामी ने मुलाकात की. ये मुलाकात सीएम आवास देहरादून में हुई. सीएम धामी ने चमन वर्मा से मुलाकात करते हुए उनका हौंसला बढ़ाया. चमन वर्मा के साथ मुलाकात के बाद सीएम धामी ने कहा प्रदेश सरकार की ओर से चमन को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी
चमन वर्मा से मुलाकात के बाद सीएम धामी ने कहा चमन की मेहनत एवं उनका जुनून सभी युवाओं के लिए प्रेरणादायक है. उन्होंने कहा चमन ने सीमित संसाधनों से अपनी पहचान बनाई है. चमन वर्मा सीएम धामी से मुलाकात के बाद काफी खुश नजर आये. उन्होंने सीएम धामी का आभार जताया. चमन वर्मा को लेकर ईटीवी भारत ने खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसके बाद सीएम धामी ने चमन से बात की. इसी कड़ी में आज सीएम धामी ने चमन वर्मा से मुलाकात की.
बता दें चमन वर्मा पहाड़ी जिले अल्मोड़ा के छोटे से गांव मासी के रहने वाले हैं. चमन वर्मा महज 21 साल के हैं. छोटी सी उम्र में चमन ने जमकर मेहनत की. आर्मी के लिए अनफिट होने के बाद चमन ने खूब पसीना बहाया. उन्होंने महज 8 महीने में मस्कुलर बॉडी बना ली. बॉडी ही नहीं बल्कि चमन में अपनी फिटनेस पर भी खास ध्यान दिया. जिसके कारण चमन वर्मा न केवल अल्मोड़ा उत्तराखंड बल्कि देश के कई युवाओं के लिए आइडल बन गए हैं.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें